"राष्ट्रवादी विकास पार्टी" के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने आज प्रेस को अपनी भूमिका के निर्वाहन के प्रति सचेत किया. उन्होंने दुःखी होकर कहा कि बिहार में 60 लाख लोग और असम में 56 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ लाखों घरों को बहा कर ले गई है. बाढ़ की वजह से असम में 110 और बिहार में 20 लोग मर चुके हैं. ना जाने कितने ही पशु भी मारे जा चुके हैं. संपत्ति व् फसलों का कितना नुकसान हुआ, इसका तो अंदाजा भी नहीं। लाखों लोग देश में कोरोना महामारी से संक्रमित हैं. रोज ही 800 से अधिक लोग मारे जा रहे हैं और 50 हज़ार से अधिक चपेट में आ रहे हैं. पर ये सब आप TV पर नहीं दिखा रहे हैं. आप को तो सुशांत, राफेल, मंदिर - मस्जिद प्रकरण से ही फुर्सत नहीं.
राज्य, देश की सरकार ने उदासीनता धारण कर रखी है. देश बुरे दौर से गुजर रहा हे. क्या प्रेस/ मीडिया इसका संज्ञान ले रही है? क्या हमारे प्रेस बंधुवर देश के अहम मुद्दों को उठाने का प्रयास करेंगे? क्या सरकार का ध्यान देश की समस्याओं की ओर आकृषित करना फोर्थ एस्टेट का फ़र्ज़ नहीं है? डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने निवेदन किया कि - पत्रकार भाइयों अपनी कलम की धार को तेज करें और जनता की आवाज बने। सरकार को अपनी ज़िम्मेदारी को उठाने के लिए प्रेरित करें.