मुरादाबाद संक्षिप्त समाचार - संवाददाता (राहुल वैश्य)
जिला मुरादाबाद में सादगी के साथ गणेश उत्सव शुरु हो गया हालांकि प्राशसनिक नियमोँ को देखते हुए सार्वजनिक जगह पर मूर्ति की स्थापना नहीं की गई है, श्रद्धालुओं ने घर पर मूर्ति स्थापित कर गणेश भगवान की आराधना की। गौरतलब है कि हर वर्ष जिला मुरादाबाद की बिलारी तहसील में शम्भूनाथ मंदिर पर गणेश चतुर्थी कार्यक्रम होता था लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते यह कार्यक्रम प्रशासनिक नियमोँ के तहत टाल दिया गया।
शनिवार को लाइन पार स्थित हेल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ डीआएम मुरादाबाद के द्वारा हुआ जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अब रेल कर्मियों को आसानी से दवाई उपलब्ध हो जाएगी।
मुरादाबाद में कोरोना का कहर शनिवार के दिन भी देखने के लिए मिला इस दिन जिले में 158 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए इन्ही में बिलारी तहसील के 16 शुगर मिल कर्मी भी कोरोना से संक्रमित पाये गए हैं। जिले में अब तक कुल 3775 कोरोना संक्रमित मिल चुके है जबकि 2722 लोग कोरोना पॉज़िटिव से निगेटिव हो कर स्वस्थ हो चुके हैं जिले में इस समय सक्रिय कोरोना मरीज 966 है।
(Photo - शनिवार को लॉक डाउन का पालन कराने के लिए मार्च करती RAF और मुरादाबाद पुलिस)
उत्तर प्रदेश सरकार की कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पूर्व घोषणा के अनुसार शनिवार सहित आज भी लॉक डाउन रहेगा हालांकि कल जिसने भी घर से लॉक डाउन में बेवजाह निकलने की कोशिश की थी पुलिस प्रशासन उसके साथ शक्ति से पेश आया ।