जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव

मुरादाबाद संक्षिप्त समाचार - संवाददाता (राहुल वैश्य)


 

     कोरोना का संक्रमण अब मुरादाबाद के जिला अस्पताल के डाक्टरों तक जा पहुँचा है। कोरोना संक्रमण के नए मामले में जिला अस्पताल के तीन डाक्टर कोरोना संक्रमित पाये गये है. जिसके बाद जिला अस्पताल में कोरोना से अब तक संक्रमित होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या 25 तक जा पहुंची है, जिसमें एक वार्ड बॉय का काम करने वाले व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। 

 

(Photo - मुरादाबाद के वेद मंदिर पार्क में युपी सरकार के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह के कोरोना संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते भाजापा कार्यकर्त्ता)

 


   

     जिले में शनिवार को 85 कोरोना पॉजिटिव नए मरीज पाए गए. जिले में अब संक्रमितों की सँख्या 4904 हो चुकी है जबकि 106 मरीज अब तक कोरोना से मर चुके है। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के तहत अगस्त माह के अँतिम शनिवार और रविवार को लॉक डाउन पूर्व की तरह जारी रहा। मुरादाबाद पुलिस प्रशासन भी इस दौरान मुस्तैद रहा साथ ही गैर जरुरी काम से घर से बाहर निकले लोगों को हिदायत देकर घर वापिस भेजा।

 

     इधर आज होने वाली मोहर्रम को लेकर मुरादाबाद पुलिस ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वह मोहर्रम को घर पर ही रह कर मनाये और कोरोना संक्रमण के चलते कोई भी जूलूस ना निकालें।

 

     दिल्ली लखनऊ डाउन रेल मार्ग पर शनिवार सुबह पटरी टूटी मिली गौरतलब है कि प्लम्बर का काम करने वाला एक युवक सुबह अपने पशुओं को चारा खिलाने गया था तभी उसकी नजर टूटी पटरी पर पड़ी और तत्काल उसने सामने से आती पार्सल ट्रेन को लाल कपड़ा दिखा कर रोका। टूटी पटरी की सूचना मिलने के बाद मुरादाबाद रेल प्रशासन गंतव्य के लिए रवाना हुआ और टूटी पटरी जोड़ने के बाद दिल्ली लखनऊ डाउन लाइन पर यातायात पुनः शुरु कराया।