BSEH 10th Result 2020 : आंसरशीट चेकिंग की प्रक्रिया में हरियाणा बोर्ड की बड़ी लापरवाही सामने आई है। हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में एक दिव्यांग छात्रा को बोर्ड ने मैथ्स विषय में सिर्फ 2 नंबर दिए थे लेकिन जब कॉपी की रीचेकिंग की गई तो उसने 100 में से पूरे 100 नंबर हासिल किए। छात्रा का नाम सुप्रिया है। उसकी आंखों की रोशनी काफी कम है।
सुप्रिया की आंसरशीट ब्लाइंड कैंडिडेट के तौर पर चेक नहीं की गई थी। उसकी कैटेगरी के तहत प्रक्रिया न अपनाए जाने के चलते उसे कम नंबर दे दिए गए थे।
सुप्रिया ने कहा, 'मुझे मैथ्स के पेपर में सिर्फ 2 नंबर दिए गए थे। इसके बाद से मैं सदमे में और दुखी थी। मेरे पिता ने रीचेकिंग के लिए आवेदन किया और मेरे 100 नंबर आए। मेरी बोर्ड से बस यही मांग है कि और किसी दिव्यांग छात्र के साथ ऐसा न किया जाए।'
सुप्रिया के पिता छज्जूराम ने कहा कि उसके सभी विषयों में 90 से ज्यादा मार्क्स आए थे लेकिन मैथ्स में सिर्फ 2 नंबर आए जबकि पेपर अच्छा गया था। ऐसे में हमे रीचेकिंग कराने का फैसला किया। रीचेकिंग के लिए आवेदन करने में मुझे 5000 रुपये खर्च करने पड़े हैं। मैं खुद मैथ्स का टीचर हूं। मैथ्स के पेपर की रीचेकिंग में उसे पूरे 100 मार्क्स मिले हैं।
सुप्रिया के स्कूल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हिसार के प्रिंसिपल ऋषिकेश कुंदू ने कहा कि सुप्रिया काफी मेहनती छात्रा है। पढ़ाई में वह काफी अच्छी है। स्कूल खुलने के बाद उसे सम्मानित किया जाएगा।