बोराज में "श्री सीताराम जी मंदिर" का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ

आसलपुर से अजय सिंह (चिंटू) की रिपोर्ट -


'चांदी की ईट रखकर किया भूमि पूजन'


चप्पा -चप्पा गूंजेगा, जय श्रीराम के जयकारों से
     पूरा बोराज भरा है, श्री राम के दीवाने से


      बोराज (जयपुर), ग्राम पंचायत बोराज में सीताराम जी महाराज मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम बुधवार को आयोजित हुआ । गौरतलब है कि यह मंदिर करीब 365 वर्ष पुराना है एवं आस पास के प्राचीन मंदिरों में से एक है। इस मंदिर का नवनिर्माण करवाया जा रहा है, जिसके लिए बुधवार को बोराज ग्राम में मंदिर परिसर में भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया.



     जिसमें श्री श्री 108 महंत मनोहर शरण दास  महाराज, श्री श्री 108 महंत कानदास महाराज एवं महंत विष्णु दास महाराज, नारायना दादू पीठाधीश्वर गोपाल दास महाराज, हाथोज धाम महंत बाल मुकुंदचार्य महाराज,महंत विष्णुदास जी महाराज, श्री श्री 1008 अगपीठादीश्वर राघवाचार्य जी महाराज  सहित अनेक संतो के सानिध्य में चांदी की ईट रखकर एवं शिलालेख का पूजन कर भूमिपूजन किया गया।  इस अवसर पर उपस्थित सभी  संतो का ग्रामवासियों ने माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर ,श्रीफल भेट कर अभिनंदन किया।



     भूमिपूजन के अवसर पर  दादू पीठ, अयोध्या नर्मदा, खाटू श्याम, ज्वाला माता, भंदे बालाजी, वीर हनुमान सामोद, रणथंबोर ओकारेश्वर, मथुरा, कृष्ण भूमि की पवित्र मिट्टी से पूजा की गई । रामानंद पीठ से 11 लाख राम नाम अंकित शीला पंडितों के द्वारा वेद मंत्रों एवं पूजा अर्चना के साथ रखी गई. इसी के साथ वहां पर बैठे सभी ग्राम वासियों को सभी संतों का आशीर्वचन सुनने का अवसर मिला। इस अवसर पर बोराज़ सरपंच सुरेन्द्र सिंह मीणा, प्रेमचंद टेलर पूर्व सरपंच बोराज, महेंद्र सिंह राव, रामेश्वर प्रसाद कड़वा, रामस्वरूप खोराणिया, कानाराम प्रजापत, रमेश चंद पालीवाल, विष्णु चोटिया, हनुमान सहाय लखेरा, जगदीश प्रजापत, दिनेश चंद खांडल, जगदीश यादव, विनोद सोनी, रामबाबू शर्मा, राजकुमार सोनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।