भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने यह कदम 2 अगस्त को उठाया। अनुपमा ने खुदकुशी करने से पहले फेसबुक पर एक 10 मिनट लंबा वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने बताया कि क्यों वह आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर हो गई हैं? अनुपमा पाठक पैसों की तंगी से गुजर रही थीं, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या की।
अनुपमा वीडियो में कहती हैं कि दो वजह हैं जिसके कारण मैं यह कदम उठा रही हूं। मनीष झा ने मेरा दो पहिया वाहन मई के महीने में लॉकडाउन के दौरान लिया था। जब मैं मुंबई वापस आई तो मनीष ने मुझे वह वाहन लौटाने से इनकार कर दिया। दूसरी वजह में अनुपमा बताती हैं कि मैंने एक प्रोडक्शन कंपनी, विस्डम प्रोड्यूसर कंपनी में दस हजार रुपये इंवेस्ट किए थे। मैंने ऐसा अपने एक दोस्त के कहने पर किया था। दिसंबर 2019 से यह वक्त आ गया है वह पैसे लौटाने से इनकार कर रहा है। वीडियो में अनुपमा अपना दर्द बता रही हैं और कहती नजर आ रही हैं कि किसी पर भरोसा न करें।