गुरुवार से द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। पहले दिन सुबह छङ से दस बजे तक चार घंटे में 200 श्रद्धालुओं ने बाबा की पूजा की। हर एक घंटे में 50 श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया। मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व और सेनेटाइजर का उपयोग आवश्यक किया गया है। मंदिर नियमित रूप से 151 दिन बाद खुला है।
बाबा वैद्यनाथ मंदिर का पट खोले जाने संबंधी निर्णय को लेकर गठित 11 सदस्यीय कमेटी की ओर से सरकार को सौंपी गयी रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को ही मंदिर खोले जाने का निर्णय लिया गया। सरकार की ओर से सिर्फ झारखंड के श्रद्धालुओं को ही अभी प्रवेश की अनुमति देने की बात कही गई है मगर पहले ही दिन बिहार के भी कुछ श्रद्धालु पहुंच गए।
डीसी कमलेश्वर प्रसाद सिंह के अनुसार दर्शन के लिए एक-दो दिन में ऑनलाइन एंट्री पास की व्यवस्था करायी जानी है। एक लिंक जारी किया जाएगा, उसी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के बाद पहचान पत्र लेकर श्रद्धालु पहुंचेंगे। उन्होंने वृद्ध, बच्चे, महिलाओं से अभी मंदिर नहीं आने का आग्रह किया है। शुक्रवार से सुबह 7 बजे से 11 बजे तक मंदिर खोलने की व्यवस्था की जा रही है।