स्कूल नहीं तो फीस नहीं की मांग को लेकर पिछले 5 महीनों से लगातार संघर्ष कर रहे "संयुक्त अभिभावक समिति" ने 31 अगस्त को प्रातः 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक स्वैच्छिक राजस्थान बंद का आव्हान किया है. जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में संयुक्त अभिभावक समिति के पदाधिकरियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के कारण पूरे राज्य भर में काम-धंधे मंदे पड़े हुए हैं.
किसी भी व्यापारी की कोई भी इनकम नहीं हुई और ना ही किसी प्राइवेट नौकरी वाले को पूरी तनख्वा मिल रही हे. ऐसे में ये निजी स्कूल संचालक अभिभावकों को लगातार बच्चों की फीस के लिए परेशां कर रहे हैं. बच्चों को स्कूल से निकलने की धमकियाँ दे रहे हैं. स्कूल में जब कोई क्लास लग ही नहीं रही हे तो किस बात की ये लोग फीस मांग रहे हैं. पूरा देश ही नहीं विश्व मंदी के दौर से गुजर रहा हे, फिर भी ये लोग फीस की डिमांड कर रहें हैं? ये कहाँ तक उचित हे.
इस बंद को करनी सेना, जयपुर व्यापार मंडल, राष्ट्र नव निर्माण सेना सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का समर्थन प्राप्त हे. राष्ट्र नव निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कौशिक ने बताया कि प्रत्येक राष्ट्रहित के मुद्दे पर देश के हर नागरिक व संगठन के साथ हम हमेशा संघर्ष पूर्ण तरीके से खड़े हैं कोरोना काल से आम जनता वैसे ही परेशान है और दूसरी तरफ सालों से भारी फीस लेकर मोटी कमाई कर रहे हैं सभी शिक्षण संस्थाएं व स्कूल जो पूरे 1 साल की फीस अभिभावकों से वसूल कर मोटी कमाई करते हैं जबकि पढ़ाई सिर्फ 8 से 9 महीने ही पूर्ण हो पाती है और कोरोना काल में वैसे भी काफी समय से सभी स्कूल व शिक्षण संस्थाएं बंद पड़ी हैं इसके विरोध में नो स्कूल नो फीस के मुद्दे पर जो संयुक्त अभिभावक संघ द्वारा 31.08. 2020 को स्वैच्छिक राजस्थान बंद की घोषणा की गई है उसका राष्ट्र नव निर्माण सेना पूर्णतया से समर्थन करती है इस बंद को सफल बनाने हेतु आम जनता एवं सभी व्यापारिक संगठनों एवं गैर राजनीतिक व राजनीतिक संगठनों से अपील है कि इस 31 अगस्त 2020 के स्वैच्छिक बंद को सफल बनावे ताकि आम जनता को राहत मिल सके.