गरीब-अमीर का अंतर दूर करना है - डॉ. अनूप कुमार श्रीवास्तव (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
आज प्रातः राष्ट्रवादी विकास पार्टी की ऑनलाइन पहली मीटिंग सम्पन हुई। इसमें देश भर के कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी शामिल हुए। सर्व सम्मति से नियुक्त पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष डॉ.अनूप कुमार श्रीवास्तव ने अपने अध्यक्षीय भाषण में समय सीमा को ध्यान में रखते हुए देश के वर्तमान हालात पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आज़ादी के 70 वर्षों पश्चात् भी देश के हालात चिंताजनक हैं। उन्होंने खेद व्यक्त किया कि इन 70 सालों में देश में सभी पार्टियों ने राज कर लिया परन्तु जनता के हालात ज्यों के त्यों ही हैं। सभी पार्टियां अपने स्वार्थ के लिए आई। किसी में भी जनता की सेवा की भावना नहीं थी.
हमने इसीलिये राष्ट्रवादी विकास पार्टी का गठन किया है कि हम विशुद्ध रूप से देश का सम्पूर्ण विकास चाहते हैं। हम चाहते हैं कि अमीर-गरीब का अंतर देश में दूर हो। सभी को सामाजिक सुरक्षा प्राप्त हो। देश में जो भय का वातावरण हे वो दूर हो. सभी को सामान रूप से न्याय मिले। पुलिस व्यवस्था को ठीक करने पर डॉ. श्रीवास्तव ने जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज कोर्ट हो या इलेक्शन कमीशन सभी सरकार के दबाव काम करते हैं। यह उचित नहीं है, हम इसे दूर करना चाहते हैं। पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति में लोगों को प्रशासनिक अनुभव नहीं है। सब आपने स्वार्थ के लिए आते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए।
हम देश के चहुँ विकास के लिए शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य, शुद्ध हवा , भोजन, रोजगार, सुरक्षा आदि सभी बिंदुओं को फोकस करना चाहते हैं। किसानो को सभी सुविधाएँ मिले. जिनके पास जमीं नहीं हैँ उन किसानो को ज़मीं उपलबध करवाई जाये, जिससे वो भी अपना जीवन जीवन यापन कर सके। जो व्यक्ति प्रशिक्षण ले कर अपना लघु उद्योग लगाना चाहते हैं, हम उन्हें सहयोग करेंगे। जिससे हर नागरिक आत्म निर्भर बने. देश के विकास में योगदान दे. ,इनकम टैक्स व् जी एस टी का भी मुद्दा उन्होंने उठाया। इसकी खामियों पर प्रकश डाला व कहा कि हम इनकम टैक्स पर 5 लाख रूपये तक छूट देंगे व् जी एस टी प्रक्रिया को सरल करेंगे। निकट समय में बिहार विधान सभा चुनावों पर अपना ध्यान दिलाया कि वो बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बिहार के हर वर्ग के नागरिक को उसका आत्म - सम्मान दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि हम देश के हर नागरिक को, सभी जातियों, धर्मों, सम्प्रदायों को बिना किसी भेदभाव के समान रूप से साथ लेकर चलेंगे।
पार्टी की आज की वीडियो कॉन्फ्रेंस के समापन के अवसर पर पार्टी के महासचिव (रि.) ब्रिगेडियर वीरेंद्र श्रीवास्तव ने पार्टी के एजेंडे पर प्रकाश डाला. सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया. साथ ही पार्टी की कार्यकारिणी की घोषणा की। किरण श्रीवास्तव को राष्ट्रीयवादी विकास पार्टी का सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। समय सीमा को ध्यान में रखते हुए कुछ एक पदाधिकारियों ने भी अपने विचारों से अवगत करवाया व देशहित में निस्वार्थ भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।