संक्षिप्त समाचार - मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की मंजूरी दे दी है लेकिन इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने शर्तों को भी जोड़ा है। होम आइसोलेशन की मंजूरी, रोगी को स्थानीय डॉक्टर देगा। यह मंजूरी उन्हीं रोगियों को मिलेगी जिसके घर में रोगी के लिए आइसोलाशन की सुविधा होगी और परिवार के लोगो को क्वारंटाइन करने की सुविधा होगी साथ ही रोगी को अस्पताल के सम्पर्क में रहना होगा ।
मुरादाबाद जिले में सोमवार को रिकॉर्डतोड़ केस मिले, जिसमें 109 लोग कोरोना संक्रमित मिले और जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1000 पार कर गया जबकि अब तक 560 मरीज ठीक हो चुके हैं । कोरोना के 380 सक्रिय मरीज अभी भी जिले में बने हुए हैं और 44 मरीजों की मौत कोरोना से हों चुकी है।
(फोटोः पेरेंट्स ऑफ़ ऑल स्कूल का प्रतिनिधिमंडल रितेश गुप्ता नगर विधायक मुरादाबाद से मिलकर स्कूल की फीस में छूट दिलाने की माँग करते हुए)
जिला मुरादाबाद में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष पर सोशल डिस्टन्सिंग के नॉर्म्स तोड़ने पर केस दायर किया गया दरअसल जिला उपाध्यक्ष अभिनय चौधरी ने एक मामले के पीड़ित पक्ष के लोगो की भीड़ को घर के लान में बुला कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करायी थी। घटना का फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस घटना को खुद संज्ञान लिया ।