उत्तर कोरिया में कोरोना का पहला मामला आते ही लगाया आपातकाल

     उत्तर कोरिया में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद यहां आपातकाल लगा दिया गया है. रविवार को दक्षिण कोरिया से अवैध रूप से उत्तर कोरिया के बॉर्डर में प्रवेश करने वाले एक शख्स में कोरोना के लक्षण मिले थे. उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पहला पॉजिटिव केस सामने आते ही किम जोंग उन ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी है.



     कोरोना संदिग्ध के उत्तर कोरिया में प्रवेश करने ही वहां खलबली मच गई है. देश में कोरोना का प्रसार न हो इससे बचने के लिए किम जोंग उन ने आनन फानन में आपातकाल का निर्णय किया. किम ने कहा कि यह एक कठिन समय है देश के लिए. कोरोना पीड़ित व्यक्ति दक्षिण कोरिया में तीन साल से रह रहा था. वह इसी महीने 19 जुलाई को उत्तर कोरिया के केसोंग शहर में वापस लौटा था. वहां से आने के बाद उसे सांस लेने में दिक्कत मासूस हो रही थी. कोरोना के मरीज के मिलने के बाद उस व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं.