सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.nic.in/, के साथ आईवीआर टेलीफोन नंबर और मोबाइल ऐप पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं। 400 स्टूडेंट्स के नतीजे जारी नहीं हो पाए हैं। इनके नतीजे सीबीएसई बाद में जारी करेगा। सीबीएसई का सर्वर डाउन होने के कारण स्कूलों को रिजल्ट डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो 24300699 पर फोन करें। और अगर आप देश के अन्य हिस्से में रहते हैं तो 011-24300699 पर कॉल करें।
सीबीएसई नेशनल इंफ्रोमेटिक्स सेंटर (NIC), डिपार्टमेंट ऑफ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, कम्यूनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी भारत सरकार की टेक्निकल सपोर्ट के जरिए रिजल्ट दिखाता है। स्टूडेंट्स www.cbse.nic.in/, www.results.nic.in और www.cbseresults.nic.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके अलावा स्कूलों को उनके स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड किए हुए ईमेल आईडी पर भी नतीजे भेजे जाएंगे।
CBSE result 2020: इस बार 87651 और 7,35 फीसदी स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट लिस्ट में शामिल हैं। 38686 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनके 95 फीसदी से ज्यादा अंक आए हैं। 157934 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनके 90 फीसदी से ज्यादा अंक आए हैं। 400 स्टूडेंट्स के नतीजे जारी नहीं हो पाए हैं। इनके नतीजे सीबीएसई बाद में जारी करेगा। जवाहर नवोदय विद्यालयों के नतीजे 98.7 फीसदी रिजल्ट गया है। वहीं केंद्रीय विद्यालय के 98.62 फीसदी रिजल्ट गया है।