मुरादाबाद संक्षिप्त समाचार - संवाददाता (राहुल वैश्य)
जिला मुरादाबाद में शुक्रवार के दिन 41 नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई. जिले में यह मरीज आदर्श नगर, असालतपुरा, बांग्लागाँव, दादूपुर ताजपुर, दीवान शुगर मिल, भोजपुर, सिविल लाइन, गोविँद नगर, हिमगिरी, लाजपत नगर, लोकोशेड पुल, मकबरा और रोडवेज स्थानों से मिले मुरदाबाद में कोरोना से अब तक 46 लोगो की मौत हो चुकी है।
जिले में कोरोना से प्रभावित होने वालों की सँख्या अब तक 1168 तक पहुँच चुकी है, जिसमें लगभग 808 मरीज ठीक हो कर घर वापिस जा चुके हैं और 284 सक्रिय मरीज है। गंभीर कोरोना मरीज़ के उपचार के लिए टीएमयू हॉस्पिटल में प्लाज़्मा बैंक बनकर तैयार हो गया है जिसके शुरु होने की आज से सम्भावना है।
(Photo - ई बस डिपो के लिए चिंहित जमीन का मुयाना करते नगर विकास विभाग के विशेष सचिव)
शुक्रवार को नगर विकास विभाग के विशेष सचिव ने मुरादाबाद पहुँच कर कई इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ई बस डिपो के लिए चिंहित जमीन देखी. गौरतलब है कि मुरादाबाद में 25 ई बसें चलने की तैयारी है।
इधर 2008 छजलैट प्रकरण में सपा नेता आजम खान की शुकवार को एक पुराने मामले में जिला अदालत मुरादाबाद में पेशी हुईं, पेशी के बाद उन्हें जिला जेल सीतापुर में स्थानांतरित कर दिया गया ।
रक्षाबंधन को नजदीक आता देख मुरादाबाद में राखी के बाजार सज चुके लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोग राखी खरीद के लिए बाजार ना जाकर होम डिलिवरी को प्राथमिकता दे रहें हैं ।