मुरादाबाद में एक ही दिन में मिले 127 कोरोना के नए मरीज
मुरादाबाद संवाददता (राहुल वैश्य)

 

     जिला मुरादाबाद में कोरोना के एक ही दिन में 127 नए मरीज मिले हैं, जिससे प्रशासन में हड़कम्प मच गया। मंगलवार को पीटीसी प्रशिक्षण केँद्र में एक एएसपी सहित 52 प्रशिक्षु कोरोना पॉजिटिव मिले हैं गौर करने वाली बात यह है कि पीटीसी प्रशिक्षण केँद्र में मात्र दो दिनों में ही 116 ट्रेनी पॉजिटिव पाएँ गए हैं जिसके बाद ट्रेनिंग को बीच में ही रोक दिया है।

 

मुरादाबाद में कोरोना मरीजों की सख्याँ 1517 तक पहुँच चुकी है जबकि 945 मरीज अस्पताल से ठीक हो घर वापस जा चुके हैं जिले में अब 51 लोगो की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। शहर में नगर निगम के सभी सफाई जोन भी कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जिसके बाद इन जोनो में सेनेटाइज़िंग का कार्य तेजी से चल रहा है।

 

(फोटो: अवस्थास्पना एवं औधोगिक विकास आयुक्त उ0प्र0, डीएम और एसएसपी मुरादाबाद के साथ TMU अस्पताल में बनाये गये कोविड सेंटर का निरीक्षण करते हुए.)

 


     

     अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मुरादाबाद पहुँच कर मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित जमीन का मुयाना किया साथ केंद्रीय पुलिस अस्पताल का भी मुयाना किया जिसे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में बदला जाना प्रस्तावित है ।

 

     इधर मुरादाबाद में मानसून अपना रँग दिखा रहा है . मौसम विभाग की ओर से अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है ।