मशहूर फुटबॉलर मेहताब हुसैन पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गए हैं और उन्होंने देश की सेवा करने की इच्छा जताई. मेहताब देश के प्रमुख क्लबों से खेलते रहे हैं जिसमें ईस्ट बंगाल और मोहन बागान भी शामिल हैं. उन्हें पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य मुख्यालय में सदस्यता सौंपी.
मिडफील्डर के रूप में खेलने वाले मेहताब ने राजनीति में आने के बाद कहा कि वह देश की सेवा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं इन मुश्किल परिस्थितियों में देश की सेवा करना चाहता हूं, इसलिए मैंने बीजेपी से जुड़ने का फैसला किया.’ मेहताब का जन्म 5 सितंबर 1985 को कोलकाता में हुआ था. उन्होंने 10 सीजन तक ईस्ट बंगाल के लिए फुटबॉल खेला है, इस दौरान ये टीम 3 बार फेडरेशन कप की चैंपियन बनी थी.