सचिन पायलट के खेमे के राजस्थान के कांग्रेस के विधायक दिल्ली में हैं. उन्होंने BJP द्वारा उनको उनकी पार्टी से दूर रहने का दबाव बनाने की बात का खंडन किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज आरोप लगाया था कि कांग्रेस के विधायक पार्टी से मदद मांग रहे हैं, वे वहां से भागना चाहते हैं. सचिन पायलट के खेमे के विधायकों ने मुख्यमंत्री के इस दावे का खंडन करते हुए अपने वीडियो संदेश जारी किए हैं.
(Photo - राजस्थान के कांग्रेस के एमएलए सुरेश मोढ़ी, वेदप्रकाश सोलंकी और मुरारीलाल मीना)
दौसा के विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा है कि ''हमने न तो कांग्रेस छोड़ी है, न बीजेपी के साथ गए हैं. हम माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के पिछले डेढ़ साल की कार्यप्रणाली की शिकायत लेकर हाईकमान के सामने अपनी व्यथा रखने दिल्ली आए हुए हैं.''
नीम का थाना के विधायक सुरेश मोढ़ी ने कहा कि ''हमारे आसपास न तो बाउंसर हैं, न हमें बीजेपी ने बंधक बना रखा है. हम यहां स्वेच्छा से बैठे हैं. माननीय अशोक जी गहलोत ने मेरे क्षेत्र में कोई काम नहीं किया. अब हम पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. उनसे निवेदन है कि कुर्सी बचाए रखें पर गलत आरोप न लगाएं.''