दिल्ली में महिला समेत दो बच्चों की हत्या, मौके से मिला हथौड़ा, फरार पति पर शक

     दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक महिला और उसके 2 बच्चों की घर के अंदर हत्या हुई से सनसनी मच गई. इस तिहरे हत्याकांड के बाद से मृतक महिला का पति गायब है. पुलिस शक के आधार पर पति की तलाश कर रही है. वारदात वाली जगह पर एक हथौड़ा मिला है जिससे आशंका है कि हत्या में उसका इस्तेमाल हुआ होगा.



     पुलिस के मुताबिक निहाल विहार थाने की PCR को रविवार को दिन में 11.30 बजे इस घटना की खबर मिली. इसमें बताया गया कि निहाल विहार के शिव राम पार्क में प्रीति (28), उसके बेटा (9) और बेटी (5) की हत्या कर दी गई है. घटना के वक्त महिला का पति घर पर नहीं था. मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.