चीन के अत्याचारों के खिलाफ कनाडा में महारैली की तैयारी, इन देशों के लोग होंगे शामिल

     चीन की विस्तारवादी नीतियों के खिलाफ दुनियाभर में विरोध बढ़ता जा रहा है. अमेरिका के बाद अब कनाडा में भी लोग चीन के खिलाफ बड़ी रैली की तैयारी कर रहे हैं. वैंकूवर आर्ट गैलरी के बाहर होने वाली इस रैली में चीन के निर्वासित असंतुष्ट, हांगकांग, तिब्बत, शिनजियांग, भारत और फिलीपींस मूल के कनाडाई नागरिक भाग लेंगे. इस रैली में हांगकांग, तिब्बत और पूर्वी तुर्किस्तान पर किए जा रहे चीन के जुल्मों की निंदा की जाएगी. साथ ही भारत और फिलीपींस समेत दूसरे पड़ोसी देशों के प्रति चीन की आक्रामकता पर भी विरोध जताया जाएगा.



     इस रैली में दिसंबर 2018 में चीन में हिरासत में लिए गए दो कनाडाई नागरिक माइकल कोर्विग और माइकल स्‍पावर को रिहाई का मुद्दा भी उठेगा. चीन ने इन दोनों को जासूसी के आरोप में हिरासत में ले रखा है. कनाडा के लोगों में चीन में हाल में पारित हुए नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के खिलाफ भी बहुत गुस्सा है. यह कानून 'वन कंट्री टू सिस्टम्स' सिद्धांत के तहत हांगकांग को मिली स्वायत्तता को बुरी तरह से नष्ट कर देता है. लोग दक्षिणी चीन सागर में चीन के एकतरफा दावे को भी गलत मानते हैं और इस क्षेत्र में मुफ्त नेविगेशन की मांग करते हैं. इसके साथ ही फिलीपींस, वियतनाम और ताइवान के समुद्री क्षेत्रों में चीन की ओर से बनाए जा रहे कृत्रिम द्वीपों को भी लोग इन देशों की संप्रभुत्ता के लिए बड़ा खतरा बता रहे हैं.