बिहार के विकास के लिए "राष्ट्रवादी विकास पार्टी" ज्वाइन की - देवांशु कुमार यादव

     आज़ादी के बाद से ही बिहार एक पिछड़ा हुआ राज्य हे. कांग्रेस ने वर्षों तक राज किया, 15 वर्षों तक लालू की पार्टी रही और पिछले 15 साल से नितीश कुमार ने बिहार की सत्ता संभाले हुए हैं. सभी ने लुभावने वादे किये परन्तु बिहार जहां था आज भी वहीं है. या दूसरे शब्दों में कहे सकते हैं की बिहार ओर पीछे चला गया. बिहार वासियों की हालत बहुत ख़राब है. सभी राजनैतिक दल अपनी तिजोरियां भरते चले गए. जनता को कुछ नहीं मिला. अब फिर से चुनाव आने वाले हैं, जनता ने सभी को आजमा लिया, किसी ने कुछ नहीं किया। "राष्ट्रवादी विकास पार्टी" की गाइड लाइन देखी, पार्टी अध्यक्ष (डॉ. अनूप कुमार श्रीवास्तव) को सुना, मिला, प्रभावित हुआ, जाना की ये लोग मिटटी से जुड़े हैं, बहुत कुछ करना चाहते हैं देश के लिए, बिहार के लिए भी. मैं पिछले 15  सालोँ से राजनैतिक दलों से जुड़ा हुआ हूँ. बहुत कुछ करना चाहता हूँ अपने बिहार व् देश के लिए इसलिए "राष्ट्रवादी विकास पार्टी" को अपना लिया। यह कहना हे - देवांशु कुमार यादव का.


(Photo - देवांशु कुमार यादव, उपाध्यक्ष -बिहार, "राष्ट्रवादी विकास पार्टी"



     बिहार की प्रगति के लिए "राष्ट्रवादी विकास पार्टी" वचनवध है. इसलिए अच्छे व् ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तियों को साथ लेकर आगे बढ़ रही हे. देवांशु कुमार यादव के पिछले अनुभव, शिक्षा व् गुणों को देखते हुए "राष्ट्रवादी विकास पार्टी" ने उन्हें बिहार राज्य का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. 


     18 नवंबर 1986 को जन्मे देवांशु कुमार यादव बिहार के मुंगेर ज़िले से सम्बन्ध रखते हैं. B.Tech की शिक्षा रखने वाले देवांशु इससे पूर्व में अखंड राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बिहार के राज्य पार्टी निरीक्षक थे. साथ ही पूर्व Co-founder  और C.E.O. रहे चुके हैं Galiyaraa IT & Business Solution में.  साथ ही 14 वर्षों का अनुभव है Strategy planing, Business operation, project, Investing and advising & Setting up the business target & Goal for operation excellence. "राष्ट्रवादी विकास पार्टी" के महा-सचिव ब्रिगेडियर A. K. श्रीवास्तव (Retd.) ने उन्हें पद व् गोपनियता की शपथ देश व् बिहार के नये भविष्य के लिए दिलाई।