मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (राजेश कुमार) ने बताया कि बाढ़ का पानी रेलपुल तक आजाने के कारण* मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज तथा समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया.
हाजीपुर: 26.07.2020
भारी बारिश के कारण समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज तथा समस्तीपुर-दरभंगा स्टेशन के बीच स्थित रेल पुल के गर्डर तक बाढ़ का पानी आ जाने के कारण इन रेलखंडों पर चलायी जा रही कुछ स्पेशल ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से तथा कुछ ट्रेनों को आंशिक समापन/प्रारंभ करके निम्नानुसार चलाया जा रहा है:
🔹 परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें :
1. दिनांक 25 जुलाई, 2020 को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02558 दिल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर- नरकटियागंज- सगौली-बापूधाम मोतिहारी- मुजफ्फरपुर के स्थान पर गोरखपुर-छपरा ग्रामीण- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई गई।
2. दिनांक 26 जुलाई, 2020 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 02557 मुजफ्फरपुर- दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर- बापूधाम मोतिहारी- सगौली- नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के रास्ते चलाई गई।
3. दिनांक 26 जुलाई, 2020 को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 05273 रक्सौल-दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग रक्सौल- सगौली-नरकटियागंज के स्थान पर रक्सौल-सिकटा- नरकटियागंज के रास्ते चलाई गई ।
4. दिनांक 25 जुलाई, 2020 को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 05274 दिल्ली-रक्सौल स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग नरकटियागंज- सगौली- रक्सौल के स्थान पर नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते चलाई गई ।
5. दिनांक 26 जुलाई, 2020 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा- समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई गई
6. दिनांक 25 जुलाई, 2020 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02566 नई दिल्ली- दरभंगा स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-दरभंगा के स्थान पर मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई गई ।
7. दिनांक 24. जुलाई, 2020 को अहमदाबाद से खुलने वाली 09165 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-दरभंगा के स्थान पर मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी ।
8. दिनांक 27 जुलाई, 2020 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 09166 दरभंगा- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा- समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी ।
🔹 ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ
1. दिनांक 24 जुलाई, 2020 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर- जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में होगा तथा दिनांक 26 जुलाई, 2020 को यहीं से यह गाड़ी 04649 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन बनकर अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी
2. दिनांक 24 जुलाई, 2020 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 01061 लोकमान्यतिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में होगा तथा दिनांक 26 जुलाई, 2020 को यहीं से यह गाड़ी 01062 दरभंगा-लोकमान्यतिलक टर्मिनल स्पेशल बनकर लोकमान्यतिलक टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी ।
3. दिनांक 25 जुलाई, 2020 को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 04010 दिल्ली-बापूधाम मोतिहारी स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बेतिया में होगा
4. दिनांक 26 जुलाई, 2020 को बापूधाम मोतिहारी से प्रस्थान करने वाली 04009 बापूधाम मोतिहारी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन बापूधाम मोतिहारी के बदले बेतिया से खुलेगी ।