अब भगवान ही बचा सकते हैं कोरोना वायरस से - स्वास्थ्य मंत्री (कर्नाटक)

     कर्नाटक में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं. अभी राज्य में वायरस के संक्रमण के 47,000 से ज्यादा मामले हो चुके हैं, वहीं कर्नाटक देश में सबसे ज्यादा मामलों के साथ गुजरात को पीछे छोड़ चौथे नंबर पर पहुंच चुका है. ऐसे में कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु के एक बयान की चर्चा हो रही है. राज्य के सेहत की जिम्मेदारी जिनके सिर पर है, उन्हीं स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को कहा कि 'अब कोरोनावायरस से हमें भगवान ही बचा सकते हैं'.



     48 साल के बीजेपी नेता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हम सबको सावधान रहना चाहिए. चाहे आप सत्ता में हो या विपक्ष में, अमीर हों या गरीब. वायरस किसी में भेद नहीं करता है.'


     स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'मुझे 100 फीसदी विश्वास है कि अगले दो महीनों में केस बढ़ेंगे ही. लोग शिकायत कर सकते हैं कि यह सब सरकार की लापरवाही की वजह से हो रहा है या फिर मंत्रियों को बीच असहयोग इसकी वजह है लेकिन यह सब सच्चाई से बहुत दूर है. अब बस भगवान ही हमें कोरोना से बचा सकते हैं.'