नाइट गश्त के अगले दिन थाना प्रभारी घर पर आराम करेंगे, ताकि ड्यूटी पर आने के बाद तरोताजा रहें

     भोपाल में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच नाइट गश्त करने वाले हर थाना प्रभारी को अगले दिन आराम करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस दौरान उनके थाने की जिम्मेदारी टूआईसी या पड़ोसी थाना प्रभारी पर होगी। इसका मकसद थाना प्रभारियों को मानसिक और शारीरिक आराम देना है, ताकि वापस काम पर लौटने पर उनकी कार्य क्षमता बढ़ी रहे। जिले में रोजाना करीब 6-8 थाना प्रभारी नाइट गश्त करते हैं।


(Photo - भोपाल डीआईजी ने नाइट ड्यूटी के बाद थाना प्रभारियों को एक दिन का आराम देने का आदेश दिया है। दो दिन पहले कोहेफिजा थाना प्रभारी और स्टाफ का डांस करके थकान मिटाते वीडियो वायरल हुआ था)



     भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने हाल ही में इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण अब तक थाना प्रभारियों को 24 घंटे अपने थाना क्षेत्र में बने रहने के आदेश थे। नाइट गश्त के अगले दिन घर पर आराम करने वाले थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में उनके थाने की जिम्मेदारी किस थाना प्रभारी पर रहेगी, इसकी भी सूची जारी कर दी गई है। 


700 पुलिस कर्मियों को दी गई फेस शील्ड - भोपाल में अब तक संक्रमण के जितने भी मामले आए हैं, उसमें पुलिस कर्मियों की तादात भी काफी ज्यादा है। इसके बावजूद उन्हें ड्यूटी भी करनी पड़ रही है और घर वालों का ध्यान भी रखना पड़ रहा है। गुरुवार को डीआईजी भोपाल ने ड्यूटी करने वाले 700 पुलिस कर्मियों को फेस शील्ड भी बांटी थी, जिससे उन्हें कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके। 


सीएसपी और एएसपी को फिलहाल राहत नहीं  - सीएसपी और एएसपी स्तर के अफसरों के लिए फिलहाल ये व्यवस्था जारी नहीं की गई है। उन्हें पुलिस मुख्यालय से मिले सीएसपी और एएसपी स्तर के अफसरों की उपलब्धता के अनुरूप ही आराम दिया जा रहा है। थाना प्रभारी से नीचे के स्टाफ से आठ-आठ घंटे ही ड्यूटी ली जा रही है, इसलिए उन्हें पूरे दिन का अवकाश नहीं दिया जा रहा है।