मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)
मुरादाबाद में एक झोलाछाप डॉक्टर संक्रमित निकला है जिससे अब कोरोना के मरीजों की सँख्या 124 हो चुकी है जिले में अब तक कुल सैम्पलिंग 3182 हो चुकी हैं जिसमें 90 मरीज ठीक हो चुके हैं और 5 मरीजों की मौत हो चुकी है।
(Photo - मुरादाबाद में स्वास्थ सेवा में सक्रिय कोरोना वॉरियर्स टीम )
जिले में मंगलवार को बिहार से मुरादाबाद में काम कर रहे प्रवासी मजदूर सड़क पर उतर आये और प्रशासन के सामने घर भेजने की माँग रखी, प्रशासन में उन्हें आश्वसन दिया है कि तीन दिन के अंदर उन्हें श्रमिक ट्रेन से घर भेजा जाएगा । लॉक डाउन के 50 दिन पूरे होने के बाद 20 दिन से कोई केस ना मिलने के बाद जिले से 6 हॉट स्पॉट खत्म कर दिए गए है जो इस प्रकार हैं गोविन्द नगर , आजाद नगर , हरथला , लाल नगर , ईदगाह कांठ और बागड़पुर।
इधर मँगलवार को अस्पतालों में सोशल दूरी के साथ अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया गया इस अवसर पर फ्लोरेंस नाइटएंगेल के चित्र के आगे पुष्प अर्पित किये गए विभिन्न नर्सिंग कोलेजों में स्वास्थ्य सुविधा में नर्सों की भूमिका का महत्त्व बतलाया गया ।