लॉकडाउन के दौरान भी देश में छेड़छाड़ के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम से सामने आया. जहां एक बदमाश ने खुद को गैंगस्टर का करीबी बताकर ना सिर्फ एक महिला से छेड़छाड़ की बल्कि दोस्ती करने का दबाव भी बना रहा था. यहीं नहीं बदमाश ने महिला को धमकी दी कि अगर वह उससे दोस्ती नहीं करेगी तो उसके पति को गोली से मरवा देगा.
(फोटो - प्रतीकात्मक)
इस मामले को बढ़ते देख विवाहिता ने छेड़छाड़ की शिकायत गुरुग्राम पुलिस से कर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम वीरेंद्र बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी विवाहिता को ना केवल हर रोज परेशान कर रहा था बल्कि पति की हत्या करवाने की धमकियां भी देने में लगा था.
महिला ने पुलिस को बताया कि बदमाश ने उसे धमकी देते हुए कहा, 'मुझसे दोस्ती नहीं की तो जानती हो ना शहर के नामी गैंगस्टर से मेरे सीधे ताल्लुकात हैं. अगर तुमने मुझसे दोस्ती नहीं की तो मैं तुम्हारे पति को गोली मरवा दूंगा.'
पुलिस ने महिला की शिकायत पर गंभीरता देखते हुए गहराई से जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद कड़ी पूछताछ में आरोपी वीरेंद्र ने पूरे मामले का खुलासा किया. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की माने तो गिरफ्तार बदमाश पर पहले भी आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.