मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)
जिला मुरादाबाद में एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं यह डॉक्टर टीएमयू अस्पताल के कोविड 19 के आइसोलेशन वार्ड में तैनात थे जिसके बाद जिले में कोरोना का आंकड़ा 165 तक जा पहुँचा है जबकि राहत की बात यह है कि 105 मरीज स्वस्थ हो कर घर जा चुके है ।
(Photo - मंगलवार रात मुरादाबाद जिलाअधिकारी के अध्यक्षता में हुई मीटिँग)
वहीं लॉक डाउन 4 के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की गाइड लाइन जारी होने के बाद शर्तों के साथ ही बाजार खुलेंगे जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है । प्रदेश सरकार की नई गाइड लाइन के मुताबिक अलग अलग जरूरतों की दुकानें अलग अलग दिन खुलेंगी, रेस्टॉरेंट से सिर्फ होम डिलिवरी की जाएगी । रेहड़ी पटरी वालों को सामान बेचने की अनुमति होगी लेकिन सोशल डिस्टन्सिंग और मास्क के साथ । सब्जी मंडी सुबह 4 से 7 ही खुलेगी, चार पहिया वाहन मे ड्राइवर के आलावा 2 व्यक्ति के बैठने की अनुमति ।
अंतराष्ट्रीय व घरेलू विमान, सिनेमाघर, जिम, मॉल, स्कूल, कॉलेज, मेट्रो रेल सेवा, धार्मिक जुलूस व धार्मिक स्थल बन्द रहेंगे । उपरोक्त आदेश आने के बाद मुरादाबाद डीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि गाइड लाइन के अनुपालन पर स्थानीय व्यपार मंडल के साथ विस्तृत चर्चा की जाएंगी उसके बाद ही रेड जोन की गंभीरता को देखते हुए आपसी सहमति से निर्णय लिया जाएगा । इसलिए मंगलवार देर रात सभागार में डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि मुरादाबाद के रेडजोन में होने के कारण किसी भी तरह की छूट नहीं दी जा सकती इसलिए लॉक डाउन 04 में अधिकतर प्रतिष्ठान बंद रहेँगे सिर्फ कंटेनमेंट जोन से बाहर प्रिंटिंग प्रेस, ड्राई क्लीनर, स्टेशनरी और इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें खुलेंगी ।