दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम को मोबाइल और लैपटॉप को पुलिस के स्पेशल सेल के पास जमा कराने को कहा गया है. नोटिस भेज कर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 12 मई से पहले तक वो मोबाइल या लैपटॉप स्पेशल सेल के पास जमा कराने को कहा है जिससे उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.
(File Photo - दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम)
असल में, जफरुल इस्लाम ने गत 28 अप्रैल को एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला था. इसे लेकर उनके खिलाफ 30 अप्रैल को राजद्रोह की धाराओें के तहत मामला दर्ज किया गया था. सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करके फंसे जफरुल इस्लाम खान अब दिल्ली हाईकोर्ट अग्रिम जमानत अर्जी लगाई है, जिस पर 12 मई को सुनवाई हो सकती है. सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट को लेकर जफरुल इस्लाम खान के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने राजद्रोह का मामला दर्ज किया है और उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.