इजरायल में चीन के राजदूत डू वेई की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. चीनी राजदूत का शव उनके हर्टजलिया स्थित घर से बरामद किया गया है. इजरायली विदेश मंत्रालय ने भी इस घटना की पुष्टि की है. इस घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय मीडिया में हड़कंप मच गया है.
(File Photo - चीनी राष्ट्रपति की फाइल फोटो)
इजरायल में नई सरकार के शपथग्रहण को लकार चल रही उठापटक के दौर के बीच यह खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस उनके घर की जांच में लगी है. हालांकि चीन के दूतावास ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है. इजरायली मीडिया के अनुसार चीनी राजदूत डू वेई के घर में हिंसा के कोई निशान नहीं मिले हैं. जांच में लगे लोगों को अंदेशा है कि राजदूत की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हो सकती है. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
58 साल के वेई का शव उनके बेड पर पड़ा मिला और माना जा रहा है कि नींद में ही उनकी मौत हुई है. उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है. उन्हें फरवरी में इजरायल में चीन के दूत के रूप में नियुक्त किया गया था. लंबे समय से जारी राजनीतिक गतिरोध के बाद रविवार को ही पांचवी बार बेंजामिन नेतन्याहू राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं.