मुरादाबाद में कोरोना पॉज़िटिव हुए 55,  239 मरीजो की  रिपोर्ट प्रतीक्षारत 
                                                  मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)

 

      जिला मुरादाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या अब 55 तक जा पहुँची है जिसमें 239+ मरीजों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है ।अब तक कुल सैंपलिंग 596+ मरीजों की हो चुकी है । उधर कोरोना से मरने वाले सरताज के परिवार से जुड़े 11 लोगो को क्वारंटाइन किया जा चुका है । जिला सर्विलांस अधिकारी, मुरादाबाद के अनुसार आज एक ही दिन में 80 लोगो का सैंपल लिया जिसमें सर्वाधिक टेस्ट आईएफटीएम के एरिया से लिए गए ।

 

(Photo - हॉटस्पॉट एरिया में रात में मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद )

 

  

 

     कोटा से वापिस 130 छात्र आज मुरादाबाद पहुँचे जिन्हें 14 दिन तक क्वारंटाइन करने का प्रबन्ध गाँधी नगर स्कूल में किया गया है । मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण फैलाव को देखते हुए हाई रिस्क एरिया को दो कन्टेनमेंट में बांटा गया है । पहले कन्टेनमेंट एरिया में लालबाग, बरबलान, तम्बाकूबलान, नवाबपुरा, गलशहीद और असालतपुरा । दूसरे कंटेनमेंट एरिया में लाल नगरी, गोविन्द नगरी और आजाद नगर शामिल है ।