मुरादाबाद में कोरोना पॉजिटिव की सँख्या 92 तक पहुँची
                                 मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)

 

     उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद में कोरोना पॉजिटिव की संख्यां 92 तक जा पहुँची है । जिले में 21 नए कोरोना पॉसिटिव केस मिले है जिसमें 6 कैदी भी हैं इन 6 कोरोना पॉज़िटिव कैदियों के नाम इस प्रकार हैं महफूज, असद, आज़म, शब्लू, फहीम और एक लूट का आरोपी भी शामिल है । उधर एक डॉक्टर भास्कर अग्रवाल की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है ।

 

(Photo - जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुरादाबाद द्वारा लॉक डाउन के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को चेक करते हुए )


 

     कोरोना से पीड़ित एक मरीज इजहार अहमद की लगातार दो रिपोर्ट नेगटिव आते ही उसे आज टीएमयू हॉसिपटल से छुट्टी दे दी गई । जिले में अब तक 735 लोंगो कोरोना सैंपल लिए जा चुके है जिसमे 92 मरीज पॉजिटिव 473 लोग निगेटिव 170 लोगो की रिपोर्ट आना शेष है । जिले में अब तक कोरोना से 4 मौतें हो चुकी हैं ।

   मुरादाबाद शहर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए तीन नए क्षेत्रों को हॉटस्पॉट केँद्र घोषित किया गया है जिससे अब कुल हॉटस्पॉट केंद्रों की संख्यां 12 हो गई है । लॉक डाउन के बीच शहर के दीप मेडिकल स्टोर से नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा गया है । मेडिकल स्वामी के खिलाफ प्रशासन की ओर से कटघर थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कराया गया है ।