- पंजाब में पुलिसकर्मियों पर तलवार से हमला
- नौ आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पंजाब में रविवार को निहंग सिखों के जरिए लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया. साथ ही निहंगों ने तलवार से पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने अब नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के कारण लॉकडाउन लागू है. हालांकि लॉकडाउन का पालन करवाने वाले पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में पंजाब के पटियाला में निहंगों ने तलवार से हमला कर एक पुलिसकर्मी का हाथ काट डाला. इस मामले में पुलिस ने निहंगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पटियाला के आईजी जतिंदर सिंह औलख ने बताया कि मामले में एक महिला समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही गुरुद्वारे से ऑटोमेटिक और धारदार हथियार, पेट्रोल बम के साथ ही 35 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद हुई है. पंजाब के स्पेशल चीफ सेक्रेटरी केबीएस सिद्धू के मुताबिक पुलिस पर हमलाकर भागे निहंग सिख को बलबेड़ा में गुरुद्वारे से गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें से एक पुलिस फायरिंग में घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आईजी पटियाला जोन जतिंदर सिंह औलख के नेतृत्व में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.
वहीं इस हमले में एएसआई हरजीत सिंह का हाथ निहंगों ने काट दिया था. जिसके बाद उनको तुरंत मेडिकल उपचार उपलब्ध करवाया गया. उनकी पीजीआई चंडीगढ़ में सर्जरी की जा रही है.