इंदौर संवादाता (राजेश निगम)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की घोषणा के परिपालन में कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा पुलिस इंस्पेक्टर स्व. देवेन्द्र की पत्नी श्रीमती सुषमा के नाम 50 लाख रूपये की राशि देने के आदेश जारी कर दिये गये। कलेक्टर ने बताया है कि राशि मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के तहत स्वीकृत की गई है।
(फाइल फोटो - (Late) SI देवेंद्र चंद्रवंशी)
उल्लेखनीय है कि इंदौर के जूनी इंदौर थाने में पदस्थ रहे टीआई स्व. देवेन्द्र चन्द्रवंशी की मृत्यु कोरोना से हो गई थी।
नईदिल्ली से इंदौर आये केन्द्रीय दल ने कोरोना के सर्वे में लगे मैदानी कर्मचारियों के कार्य को सराहा है। भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव अभिलक्ष्य लिखी ने आज इंदौर में कहा कि जिला प्रशासन, केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए विभिन्न दिशा निर्देशों का पालन कर रहा है। सर्वेक्षण टीम अपनी जान दाँव पर लगाकर कंटेनमेंट एरिया में घर-घर जाकर सर्वे का कार्य संपादित कर रही हैं, जो की सराहनीय है।
गुरुवार को केंद्रीय दल ने अतिरिक्त सचिव भारत सरकार अभिलक्ष्य लिखी के नेतृत्व में महू शहरी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने महू में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के क्षेत्रों में घोषित कंटेनमेंट एरिया तथा हॉटस्पॉट क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।