कोरोना के लक्षण होने के बावजूद एक्ट्रेस श्रिया सरन के पति को स्पेन के डॉक्टर्स ने बिना इलाज किए ही लौटाया घर

     पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है। देशभर के हजारों लोग इस संक्रमण की चपेट में हैं। बॉलीवुड में भी कनिका कपूर के बाद, करीम मोरानी की फैमिली, पूरब कोहली की फैमिली के बाद अब नया मामला सामने आया है। साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रिया सरन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, उन्होंने बताया कि उनके पति अंद्रेई कोसचीव में भी कोरोना के लक्षण थे, जिसके बाद वह अपने पति को लेकर अस्पताल पहुंची थीं, पर अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उनसे कहा की कि आप लोग यहां से वापस चले जाइए। हालांकि अब उनके पति पूरी तरह से ठीक हैं।



     आंद्रेई और श्रिया की शादी 2018 में हुई थी, तबसे श्रिया स्पेन में ही हैं। स्पेन उन देशों में से है, जहां कोरोनावायरस का संक्रमण बेहद ज्यादा है। यहां 1 लाख 72 हजार 541 लोग संक्रमित हैं और अब तक कोरोना से 18 हजार 56 लोगों की जान जा चुकी है। श्रिया ने हाल ही में एक समाचार पत्र को दिए हुए अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनके पति अंद्रेई कोसचीव को कोरोना वायरस के लक्षण थे और इस वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती करने की बजाय वापस घर जाने को कहा। श्रिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "अंद्रेई को सूखी खांसी और बुखार होने लगा। हम अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर इस बात से खुश थे कि हमने फौरन इसपर ध्यान दिया, लेकिन उन्होंने हमें घर जाने को कहा।


   उनका कहना था कि अगर उन्हें कोरोना वायरस नहीं भी होगा तो भी वहां अस्पताल में उन्हें कोरोना का संक्रमण हो जाएगा। इसलिए फिर हमने फैसला किया कि हम घर जाकर सेल्फ आइसोलेशन (Self Isolation) में रहेंगे और घर पर ही उपचार कराएंगे।" श्रिया ने कहा कि, ''हम लोगों ने खुद को सेल्फ आइसोलेट किया। घर पर ही आंद्रेई का इलाज किया गया। मैं और आंद्रेई अलग-अलग कमरे में सोते थे और खुद ही डिस्टेंस मेंटेन करके रहते थे। अब आंद्रेई काफी बेहतर महसूस कर रहा है और शुक्र है कि बुरा वक्त पीछे छूट गया है। इस बीमारी के दौरान बहुत ही सावधानी, सफाई और अपने को फिट रखने की जरूरत है।''