कोरोना वायरस के कहर के बीच एक बेटे को अपने बीमार पिता को अपने कंधे पर लादकर एक किलोमीटर तक पैदल इसलिए चलना पड़ा, क्योंकि पुलिसवाले ने उन्हें अस्पताल तक ऑटोरिक्शा लाने नहीं दिया। दरअसल, केरल का यह शख्स अपने 65 वर्षीय बीमार पिता को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ऑटोरिक्शा में घर ले जाना चाहता था, मगर पुलिसकर्मी ने लॉकडाउन का हवाला देकर ऑटो लाने की अनुमति नहीं दी, जिसकी वजह से उसे अस्पाताल से निकल एक किलोमीटर तक पिता को गोद में उठाकर पैदल चलना पड़ा।
इंसानियत पर सवाल खड़े करने वाली यह घटना केरल के पुनालुर इलाके की है। यह घटना बुधवार की है, जब पुलिस की इस हरकत की वजह से शख्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा। समाचार एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।
जब पुलिस उन्हें लॉकडाउन के नियमों का हवाला देकर ऑटो लाने से रोक देती है तो यह शख्स अपने बीमार पिता को उठाकर अस्पताल से एक किलोमीटर दूर तक पैदल दौड़ता है। इस वीडियो में बेटा अपने पिता को गोद में उठाए हुए है और एक बुजुर्ग महिला भी पीछे-पीछे दौड़ती नजर आ रही है। हैरानी की बात है कि शख्स अस्पताल का कागज भी दिखाता है, मगर पुलिसवाले नहीं मानते हैं और ऑटो नहीं ले जाने देते हैं।