न्यायाधीश जेम्स बर्क ने हार्वी वेन्स्टिन की वकीलों की टीम की उस दलील को भी ठुकरा दिया जिसमें उन्होंने अपने मुवक्किल को कम से कम पांच की सजा सुनाए जाने की अपील की थी.
- एक्ट्रेसों के यौन उत्पीड़न का है आरोप
- मीटू अभियान के तहत हुआ नाम उजागर
- न्यूयॉर्क की एक अदालत ने सुनाया फैसला
- (File Photo - हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वी वेन्स्टिन को 23 साल की जेल की सजा सुनाई गई)
बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी ठहराए जाने के दो हफ्ते बाद बुधवार को न्यूयॉर्क की एक अदालत ने हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वी वेन्स्टिन को 23 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. न्यायाधीश जेम्स बर्क ने वेन्स्टिन की वकीलों की टीम की उस दलील को भी ठुकरा दिया जिसमें उन्होंने अपने मुवक्किल को कम से कम पांच की सजा सुनाए जाने की अपील की थी.
बीबीसी रिपोर्ट्स के अनुसार, 67 साल के वीनस्टीन को #MeToo अभियान के तहत दिए गए फैसले में 24 फरवरी को यौन कृत्य और बलात्कार का दोषी पाया गया था.