पूजा हेगड़े का लेटेस्ट अंदाज दे रहा स्टाइल गोल्स

     मॉडल होने के कारण ऐक्ट्रेस पूजा हेगड़े का स्टाइल डिपार्टमेंट तो हमेशा से ही शानदार रहा है। लेकिन यह अदाकारा टाइम टू टाइम यह सबको याद दिलाती रहती है कि वह कितनी स्टाइलिश हैं।



     मॉडलिंग के बाद बीटाउन की दुनिया में कदम रखने वाली पूजा हेगड़े सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह कई फोटोशूट्स का भी हिस्सा बनती हैं, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर छा जाने में देर नहीं लगातीं। ऐसा ही कुछ उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में देखा जा सकता है। इस अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका स्टाइल लाजवाब लग रहा है।


   इस स्टाइलिश लुक के साथ पूजा के मेकअप को न्यूड टोन रखा गया था, हालांकि, उनके चीक्स को जरूर ब्लश से और आंखों को आईलाइनर से हाईलाइट किया गया था। बात करें बालों की तो उन्हें बीची वेव्स स्टाइल दी गई थी। यह ओवरऑल लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बनाता दिख रहा है।


   वैसे अगर पूजा की इन पिक्स की जानकारी को पढ़े तो पता चलता है कि इस फोटोशूट को जॉर्जिया में किया गया था। फोटोज रिलीज किए जाने के बाद पूजा ने इन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जिन्हें देख फैन्स इस खूबसूरत ऐक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।