मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)
मुरादाबाद जिले में होली शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जिले के प्रमुख मार्गों पर रँग जुलूस और चौपाई भी निकाली गई।मुरादाबाद के जिस स्थान पर चौपाई निकली उनमें बुध बाजार , ताड़ीखाना , गंज , सिविल लाइन और टाउन हॉल प्रमुख रहे । जो लोग चौपाई में शामिल नहीं हो सके उन्होंने घर पर ही रह कर होली अपने परिवार के सदस्यों के साथ मनाई । लगभग सभी घरों में गुजिया विशेष पकवानो के रुप में शामिल रही ।
वही दूसरी तरफ कोलोनी और मोहल्लों में महिलाओं ने टोली बना कर होली खेली और एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाया। हालांकि कोरोना वायरस की दहशत के चलते कुछ लोंगो ने होली खेलने से भी परहेज किया । कोरोना वायरस के कारण ही इस बार चाइना पिचकारी की बिक्री भी डाउन रही फिर भी बच्चों में गुब्बारों का क्रेज दिखा । मुरादाबाद जिले के सभी तहसील और कस्बों में भी होली शांतिपूर्वक संपन्न हुई ।
होली पर्व के चलते प्रशासन भी मुस्तैद रहा जगह - जगह पेट्रोलिंग की गई ।