प्रधानमंत्री मोदी से कोरोना वायरस से बचने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है और लोगों से घर में रहने की अपील की है। लॉकडाउन के चलते सुजैन खान ने बच्चों के साथ रहने का फैसला लिया है। ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक हुए काफी समय हो गया है। मगर दोनों बच्चों के लिए हमेशा साथ आ जाते हैं।
अब इस महामारी में बच्चों के साथ रहने के लिए के सुजैन ऋतिक के घर गई हैं। ऋतिक ने सुजैन की फोटो शेयर करकेउन्हें शुक्रिया भी कहा है। ऋतिक रोशन ने सुजैन की फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरे लिए एक पेरेंट के तौर पर अपने बच्चों से दूर रहना जब लॉकडाउन चल रहा हो तो काफी मुश्किल होता है।
यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि इस कठिन समय में पूरी दुनिया सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के रूप में साथ आ गई है। इस दुनिया में गहरी अनिश्चितता और कई महीनों के लिए सामाजिक भेद और संभावित लॉकडाउन की संभावना के रूप में एक साथ आने को देखने के लिए दिल से दुआ है शायद।