कोरोना वायरस : पीएम नरेंद्र मोदी की अपील- घबराए नहीं, बहुत जरूरी न हो तो विदेश यात्रा से बचें

     पूरे देश में कोरोना वायरस के अब तक 73 मामले सामने आ चुके हैं। यह अब तक 12 राज्यों मे फैल चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों से पैनिक नहीं होने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि जहां तो हो सके यात्रा करने से बचें।



  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कोरोना वायरस से न घबराने की अपील की है

  • उन्होंने लोगों से जब तक बहुत जरूरी न हो, विदेश यात्राओं से भी बचने की अपील की है

  • प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को हम सभी को मिलकर लड़नी है



     भारत में कोरोना वायरस से अब तक 73 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से खौफ में न आने और सावधानियां बरतने की अपील की है। उन्होंने भारतीयों से विदेश यात्राओं से भी बचने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि केंद्र सरकार के मंत्री भी विदेश दौरे पर नहीं जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से नहीं घबराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़नी है और चेन को फैलने से रोकना है।


   पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सरकार इस समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। हर स्तर पर उचित कदम उठाए जा रहे हैं। सभी मंत्रालय और राज्य सरकार आपसी तालमेल के साथ इसे फैलने से रोकने में लगे हुए हैं। फिलहाल वीजा सुविधा को सस्पेंड कर दिया गया है।


   पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में पैनिक नहीं होने की अपील की और कहा कि हर कोई ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें और इसे फैलने से रोकने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोई भी केंद्रीय मंत्री फिलहाल विदेश की यात्रा नहीं करेंगे। उन्होंने देशवासियों से भी अपील की है कि जरूरत ना हो तो यात्रा करने से परहेज करें। पीएम ने कहा कि कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए लोगों को एकजुट होने से बचना चाहिए ।