महामारी घोषित कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में उभरे खौफ के लिए केविन पीटरसन ने भी चीन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने एक के बाद एक लगातार 3 ट्वीट करते हुए चीन पर धावा बोला। इंग्लिश क्रिकेटर को एक विडियो मिला था, जिसमें एक कुत्ते को पका रहे थे, जो उबलते पानी में जिंदा था। इससे पहले पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी चीन को बुराभला कहा था।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने लिखा- कोरोना कहां से शुरू हुआ? माना जाता है कि कोरोनो वायरस का स्रोत वुहान का 'गंदा बाजार' है, जो मृत और जीवित दोनों जानवरों को बेच देता है। उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा- मुझे चीन के एक बाजार का विडियो भेजा गया जहां वे एक ऐसे कुत्ते को पका रहे हैं, जो उबलते पानी में जीवित है। और दुनिया लॉकडाउन है... बास्टर्ड। साथ ही उन्होंने सभी से घरों में सुरक्षति रहने की अपील भी की।
दुनियाभार में फैल चुकी है महामारी - कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ और अभी तक दुनिया के 100 देशों से अधिक देशों में फैल चुका है। दुनिया में इस बीमारी से लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं। पाकिस्तान में ही इनकी संख्या करीब 800 से अधिक हो चुकी है, जबकि भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 500 के करीब है।