उत्तर प्रदेश के संभल जिले के नरौली निवासी एक परिवार ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए ऐसा कदम उठाया है कि स्थानीय लोगों से लेकर पुलिस तक चौंक गई है। पूरे परिवार ने शनिवार सुबह खुद को जंजीरों से बांध लिया और पेट्रोल छिड़ककर श्मशान पहुंच गया।
(Photo - पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगा रहा परिवार)
परिवार के मुखिया दिनेश का आरोप है कि एक पुलिस उपनिरीक्षक उसके साथ उत्पीड़न कर झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। दिनेश का आरोप है कि पुलिस ने 2004 से 2015 तक उसे झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर उसका उत्पीड़न किया। जिसमें उसकी चक्की, ट्रक व दो अन्य वाहन बिक गए।
इस मामले को लेकर उसने डीएम, एसपी, विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, सीबीआई व अन्य जांच एजेंसियों से कई बार शिकायत की, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। दो वर्ष पहले उसे अपना मकान भी बेचना पड़ गया और अब वह किराए के मकान में रह रहा है। परिवार के सामने खाने के लाले पड़ गए हैं।
परिवार के सभी लोगों ने खुद को जंजीरों में बांध लिया है और एक पेड़ के नीचे बैठ गए। उनका कहना है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो परिवार के सभी सदस्य जान दे देंगे। सूचना मिलते ही चंदौसी के पुलिस क्षेत्राधिकारी और बनिया ठेर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस अधिकारियों ने परिवारवालों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो लोग आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे। एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित ने लिखित शिकायत के आधार पर जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। एसडीएम के आश्वासन पर युवक ने स्वयं व परिवार की जंजीर खोलकर बंधन मुक्त किया।