गायत्री परिवार ने निकाली नशामुक्त रैली - स्वस्थ जीवन जीने का दिया संदेश 
                                                        मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)

 

     जिला मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र में अखिल विश्व गायत्री परिवार ने नशे के खिलाफ रैली निकाली और आम जन को स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया । रैली का शुभारंभ श्री राम मैरिज हॉल से हुआ जिसके बाद रैली का पथ संचालन गाँधी मूर्ति पार्क से होते हुए नई सड़क , सर्राफा बाजार , नेहरू चौक , रैली चौक होते हुए पौढ़ा खेरा मंदिर पर जा कर रैली का समापन हुआ ।

(फोटोः कोतवाली प्रभारी को सम्मानित करता अखिल विश्व गायत्री परिवार )

 


 

 

     रैली में पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मंजू चौधरी , ब्लॉक प्रमुख सहित गणमान्य नगरिक मौजूद रहें । रैली में अनेक स्कूल से सहभागी छात्र नशामुक्ति के खिलाफ नारों का उदघोष करते हुए चल रहें थे । कार्यक्रम के संचालनकर्ता विजय पाल राघव शास्त्री ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार हमेशा ही समाजिक कुरुतियों के खिलाफ लड़ने में आगे रहा है और समस्त नागरिकों से भी समाजिक कुरुतियों के खिलाफ लड़ने का आहवान समय समय पर अखिल विश्व गायत्री परिवार ने किया है ।