Covid-19 का टेस्ट कराना है तो कहां जाएं - देख लीजिए निकटतम अस्पताल की लिस्ट

     स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए देश भर में 52 परीक्षण केंद्र बनाए हैं। यह देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित हैं। आइए, जानते हैं किन-किन जगहों पर करा सकते हैं कोरोना टेस्ट.



     देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। देश के अलग-अलग राज्यों में 17 विदेशी मरीजों समेत 73 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। देश भर में वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोग तमाम तरह के एहतियात बरत रहे हैं।
   स्वास्थ्य मंत्रालय ने वायरस के संक्रमण की जांच के लिए देशभर में 52 परीक्षण केंद्र बनाए हैं। अलग-अलग प्रदेशों में स्थित इन परीक्षण केंद्रों पर कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच कराई जा सकती है।

ये हैं कोरोना वायरस परीक्षण केंद्र

























































































































राज्यपरीक्षण केंद्र
आंध्र प्रदेश1. श्री विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, तिरुपति2. आंध्र मेडिकल कॉलेज, विशाखापट्टनम3. जीएमसी, अनंतपुर
अंडमान निकोबार द्वीप समूह4. रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, पोर्ट ब्लेयर
असम5. गौहाटी मेडिकल कॉलेज, गुवाहाटी6. रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, डिब्रूगढ़
बिहार7. राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पटना
चंडीगढ़8. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च, चंडीगढ़
छत्तीसगढ़9. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, रायपुर
दिल्ली-एनसीटी10. एम्स, दिल्ली11. नैशनल सेंट्रल फॉर डिसीज कंट्रोल, दिल्ली
गुजरात12. बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद13. एमपी शाह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जामनगर
हरियाणा14. पंडित बीडी शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, रोहतक15. बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सोनीपत
हिमाचल प्रदेश16. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला17. डॉ. राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कांगड़ा
जम्मू-कश्मीर18. शेरे-कश्मीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, श्रीनगर19. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जम्मू
झारखंड20. एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर
कर्नाटक21. बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज ऐंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, बेंगलुरु22. नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरॉलजी फील्ड यूनिट, बेंगलुरु23. मैसूर मेडिकल कॉलेज ऐंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, मैसूर24. हसन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, हसन25. शिमोगा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, शिवमोग्गा
केरल26. नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरॉलजी फील्ड यूनिट, केरल27. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, तिरुवनंतपुरम28. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोझिकोड
मध्य प्रदेश29. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, भोपाल30. नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ, जबलपुर
मेघालय31. एनईआईजीआरआई ऑफ हेल्थ ऐंड मेडिकल साइंस, शिलॉन्ग
महाराष्ट्र32. इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर33. कस्तूरबा हॉस्पिटल फॉर इन्फेक्शस डिसीज, मुंबई
मणिपुर34. जेएन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हॉस्पिटल, इम्फाल ईस्ट
ओडिशा35. रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, भुवनेश्वर
पुड्डुचेरी36. जवाहर इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन ऐंड रीसर्च, पुड्डुचेरी
पंजाब37. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पटियाला38. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर
राजस्थान39. सवाई मान सिंह, जयपुर40. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर41. झालावाड़ मेडिकल कॉलेज, झालावाड़42. एसपी मेडिकल कॉलेज, बीकानेर
तमिलनाडु43. किंग्स इंस्टिट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन ऐंड रीसर्च, चेन्नै44. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, ठेनी
त्रिपुरा45. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज. अगरतल्ला
तेलंगाना46. गांधी मेडिकल कॉलेज, सिकंदराबाद
उत्तर प्रदेश47. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ48. इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, बीएचयू, वाराणसी49. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़
उत्तराखंड50. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी
पश्चिम बंगाल51. नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ कॉलरा ऐंड एंटरिक डिसीज, कोलकाता52. आईपीजीएमईआर, कोलकाता