बीजेपी जॉइन करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट, पीएम मोदी, शाह और नड्डा को कहा - शुक्रिया

     ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी में शामिल होने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी। बीजेपी जॉइन करने के कुछ घंटे के भीतर ही उन्हें राज्यसभा का टिकट भी मिल गया।



  • बीजेपी में जाने के बाद सिंधिया ने पहले ट्वीट में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा का धन्यवाद दिया

  • पूर्व लोकसभा सांसद सिंधिया ने बीजेपी जॉइन करने से पहले मोदी और शाह से मुलाकात भी की थी

  • सिंधिया ने लिखा, सार्वजनिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखने का अवसर है

  • 18 साल तक कांग्रेस में रहने के बाद सिंधिया ने बुधवार को बीजेपी का दामन थामा



     मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं में शुमार ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने बीजेपी में जाने के बाद सोशल मीडिया पर भी सक्रियता दिखाई और कई नेताओं को धन्यवाद दिया। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मौजूदा पार्टी चीफ जेपी नड्डा का भी शुक्रिया अदा किया।

   बीजेपी जॉइन करने के कुछ घंटे के भीतर ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा का टिकट भी मिल गया। उन्होंने पार्टी जॉइन करने से पहले मोदी और शाह से मुलाकात भी की थी। सिंधिया ने ट्वीट किया, 'जिस आत्मीयता से बीजेपी के सभी वरिष्ठजनों ने मुझे अपने परिवार में शामिल होने पर शुभकामनाएं प्रदान की हैं, मेरा स्वागत किया, उससे मैं अभिभूत हूं। आप सभी को हृदय से धन्यवाद।' 


   इसके बाद सिंधिया ने अगले ट्वीट में लिखा, 'जेपी नड्डा, नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी और बीजेपी परिवार के सदस्यों का शुक्रिया कि मुझे स्वीकार करने और पार्टी में मेरा स्वागत किया। यह मेरे जीवन में सिर्फ एक अहम मोड़ नहीं है, बल्कि पीएम मोदी के प्रेरणादायक नेतृत्व में सार्वजनिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखने का अवसर भी है।' 18 साल तक कांग्रेस में रहने के बाद सिंधिया ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। सिंधिया की बगावत के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार मुश्किल में आ गई है क्योंकि सिंधिया खेमे के 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया।