अपनी शादी पर पहली बार खुलकर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा - होने वाले पति को लेकर खोला राज

     लोगों को अक्सर उनके फेवरेट एक्टर और एक्ट्रेस की शादी को लेकर उत्सुकता बनी रहती है, ऐसे ही एक फैन ने सोनाक्षी सिन्हा से उनकी शादी पर सवाल पूछ लिया. जिसके बाद उसे एक्ट्रेस का बिंदास जवाब मिला. सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी का प्लान अपने फैंस के साथ शेयर किया, दरअसल हाल ही में जब ने सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे जानने की इच्छा व्यक्त की. सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक प्रश्न और उत्तर सत्र के लिए पोस्ट किया, जिसका शीर्षक था 'सोनाक्षी से पूछो'.



     जल्द ही कई प्रशंसकों ने उनकी पूछा कि वह शादी कब कर रही हैं, और क्या आप पति के नाम से शादी करेंगी (यानी शादी के बाद पति का नाम लेंगी) जिसके जवाब में अभिनेत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा, "नहीं, नाम से नहीं, बल्कि पूरे पति से शादी करूंगी."


   उन्होंने कहा, "कहां पे मिलता है ये? कोई कोई बता दो. इतनी चिंता तो मम्मी पापा को भी नहीं रहती है." सवाल में एक ने पूछा कि, आप बचपन में मोटी शर्मीली रही हैं. क्या आप जिम जाती थीं? इसपर उन्होंने जवाब दिया, "मैं व्यायाम नहीं करती." 


   वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी बीते दिनों सलमान खान की सुपरहिट फैंचाइजी 'दबंग' की तीसरी किश्त 'दबंग 3' में नजर आई थीं. बीते साल सोनाक्षी बतौर फिल्ममेकर अपनी पहली फिल्म 'खानदानी सफाखाना' भी रिलीज कर चुकी हैं. इसके अलावा वह जल्द ही एक फैशन बॉन्ड लॉन्च करने की बात भी कह चुकी हैं.