तेलंगाना - कॉलेज में संदिग्ध परिस्थितियों में बेटी की मौत की जांच की मांग कर रहे पिता को पुलिसवाले ने लात मारी

    तेलंगाना के संगारेड्डी में खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाली घटना घटी है। यहां एक सरकारी अस्पताल के बाहर एक पुलिस वाला उस शख्स को लात से मार दिया जिसकी बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी।



  • तेलंगाना के संगारेड्डी में शर्मनाक घटना, जिस पिता की बेटी मरी थी उसे पुलिसवाले ने मारी लात

  • 16 साल की 11वीं की छात्रा ने कॉलेज परिसर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी

  • परिजन उसकी मौत के लिए कॉलेज प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार बता रहे थे

  • मोर्चरी के बजाय शव को कॉलेज में रखकर विरोध के लिए ले जाना चाहते थे परिजन, तभी घटी यह घटना



     तेलंगाना के संगारेड्डी  जिले में बुधवार को एक शर्मनाक वाकये का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। एक बाप जिसकी बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी, उसे पुलिस वाले लात मारते दिख रहे हैं। पिता अपनी बेटी के शव को आगे बढ़ने से रोक रहा है और उसे पुलिस वाले हटा रहे हैं। इसी दौरान एक पुलिसवाला उसे लात मारता दिखाई देता है।



क्या है पूरा मामला - संगारेड्डी जिले स्थित नारायणा जूनियर कॉलेज में 11वीं में पढ़ने वाली 16 साल की छात्रा संध्या रानी ने कथित तौर पर हॉस्टल में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी। उसके परिवार वाले कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। उनका आरोप था कि उनकी बेटी पिछले 4 दिनों से बीमार थी। छात्रा को प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां उसे पहले से मृत घोषित कर दिया गया। उसके बाद उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पाटनचेरू के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।


   फ्रीजर में डालकर छात्रा का शव मोर्चरी में रखा गया था। अस्पताल में उस वक्त हंगामा हो गया जब दर्जनभर छात्रों के एक समूह ने उसके शव को जबरन मोर्चरी से निकाल लिया ताकि प्राइवेट कॉलेज में उसे रखकर विरोध-प्रदर्शन किया जा सके। इसी दौरान पुलिस वाले छात्रा के शव को तेजी से मोर्चरी के तरफ ले जाने लगे, तभी मृत छात्रा के पिता शव के आगे लेट गए। इसके बाद एक पुलिसवाले ने मृत छात्रा के पिता को लात से मार दिया। संबंधित पुलिसवालों को लाइनहाजिर कर दिया गया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।