लोकोशेड पुल को पूर्ण करने का कार्य आरंभ, कल रहेगा रेल-रोड ब्लॉक 
                                                      मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)

 

     मुरादाबाद के सबसे चर्चित और निर्माणधीन लोकोशेड पुल को पूर्ण करने का कार्य आरंभ हो चुका है जिसके लिए सोमवार को रेल और रोड ब्लॉक किया जाएगा । रेलवे की तरफ से आज रात के बाद 7  घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा और सुबह 11 बजे होते ही रेलवे का यातयात दुबारा से शुरु हो जायेगा । चूँकि लोकोशेड पुल का रेलवे पटरी के ऊपर के ही हिस्से का सिर्फ निर्माण कार्य शेष है इसलिए भारी भरकम गार्डर रखते समय रेलवे, पटरी के ऊपर का यातयात ब्लॉक करेगा जिससे 5 ट्रेने प्रभावित होंगी. 

 

(फोटो : लोकोशेड पुल पर रखा जाने वाला गार्डर)


 

     प्रभावित होने वाली गाड़ियां इस प्रकार है - काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (14258), सहरानपुर-लखनऊ पैसेंजर (54252), गजरौला-अलीगढ़ पैसेंजर (543952), दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर (54056), दुर्गियाना एक्सप्रेस (12358)। उधर पुल पर गार्डर रखने के कारण सडक मार्ग भी ब्लॉक किया जाएगा और ट्रैफिक को बाईपास के जरिए निकाला जाएगा । गार्डर को रखने के लिए क्रेनों ने अपना काम शुरु कर दिया है। शहरवासी अब उम्मीद कर रहें हैं कि जल्दी शहर को नया लोकोशेड पुल मिलेगा जिससे यातयात में काफी सुधार आएगा ।