पत्रकारों के सामने मारा ताना (फाइल फोटो - विराट कोहली और टिम पेन)
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट से पिंक बॉल टेस्ट से अपना खाता खोल लिया. बड़े देशों में केवल भारत ही ऐसा था जिसने पिंक बॉल टेस्ट खेलने में काफी वक्त लिया था. कोलकाता में शुरुआत के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि भारत अगले साले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी डे नाइट टेस्ट खेल सकता है. रविवार को ब्रिस्बेन में पाकिस्तान को हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन से भी भारत के साथ पिंक बॉल को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर पेन ने ताना मारते हुए कहा कि देखना होगा कि क्या विराट कोहली इसकी परमिशन देते हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न ने एडिलेड में दोनों देशों के बीच पिंक बॉल टेस्ट की उम्मीद जताई थी. उन्होंने इस बारे में सौरव गांगुली से भी सोशल मीडिया पर पूछा था. बता दें कि भारत के पिछले दौरे पर भी ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल की मांग की थी जिसे ठुकरा दिया गया था.
'कोहली को मूड ठीक रहा तो पिंक बॉल टेस्ट का पूछेंगे'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिम पेन से पूछा गया कि क्या भारत और ऑस्ट्रेलिया के अगली सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन में हो सकता है. इस बारे में पेन ने कहा, 'निश्चित रूप से कोशिश करेंगे. हमें इसमें कोहली से बात करनी होगी. मुझे उम्मीद है कि हमें उससे जवाब मिल जाएगा. यहां (ब्रिस्बेन) पर हम अगली गर्मियों की शुरुआत करना चाहेंगे और पिछली बार को छोड़कर हम यहीं खेलते आ रहे हैं. तो जैसा कि मैंने कहा हम विराट से बात करेंगे. हमें विराट से पूछना होगा. देखना होगा कि क्या हम यहां पर उससे खेलने की अनुमति ले पाएंगे और अगर उसका मूड ठीक रहा तो हो सकता है वह पिंक बॉल टेस्ट खेलने की भी बात करेंगे.'