दिल्ली में जूता कारखाना में लगी आग

 दमकल की 24 गाड़ियों ने संभाला मोर्चा


     दिल्ली के नरेला में एक जूता कारखाने में शनिवार देर रात आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए दमकल की 24 गाड़ियों को भेजा गया। अधिकारियों ने रविवार सुबह यह जानकारी दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि आग जूता कारखाने के भूमिगत तल, भूतल और ऊपर की दो मंजिलों तक फैल गई। (Photo - आग जूता कारखाने में)




 अधिकारियों ने रविवार सुबह घटना के बारे में सूचना में बताया कि देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर आग कि सूचना मिली। उन्होंने बताया कि दमकल की 24 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया, जिनकी मदद से आग को काबू में किया गया।