अपराधियों के साथ कर रहे थे पार्टी - दिल्ली पुलिस के 6 जवान सस्पेंड

  • अपराधियों की मदद करने पर कार्रवाई


     दिल्ली पुलिस ने अपने 6 जवानों को सस्पेंड कर दिया है. निलंबित जवान लखनऊ में अपराधियों के साथ पार्टी करते पकड़े गए थे. उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. जिन अपराधियों के साथ पुलिस के जवान पार्टी कर रहे थे वे अभी अंडर ट्रायल हैं और कोर्ट में सुनवाई के लिए उन्हें लखनऊ की अदालत में ले जा रहे थे. (Photo - DP Logo)



   दिल्ली पुलिस के 3 बटालियन के 6 पुलिसवालों पर कार्रवाई करते हुए सभी 6 पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है, जिसमें एक एसएसआई, 1 हेड कांस्टेबल और 4 कॉन्स्टेबल शामिल है.


   दिल्ली की जेल में बंद उत्तर प्रदेश के कुख्यात सीरियल किलर भाइयों रुस्तम और सोहराब को पेशी के लिए उत्तर प्रदेश ले गए थे. पुलिसवालों पर दोनों भाइयों को लखनऊ के होटल में ठहराने और सुविधाएं दिलवाने का आरोप है. लखनऊ के होटल में  गुरुवार रात यूपी पुलिस ने छापा मारकर इसका खुलासा किया.


   दिल्ली पुलिस के जवानों ने उन्हें लखनऊ के ऐशबाग के होटल में ठहरने की इजाजत दी. जहां आरोपियों से उनके परिवार के लोग और उनके गुर्गे मिलने आ रहे थे. दोनों आरोपी भाइयों का दिल्ली के जेल से अय्याशी करते वीडियो भी हुवायरल हुआ था. दोनों भाइयों पर यूपी और दिल्ली में कई मुकदमे दर्ज हैं. उनपर हत्या, लूट और रंगदारी का आरोप है.